
तेज रफ्तार कार दुकान को टक्कर मारते हुए 10 फीट गड्ढे में पलटी, कोई हताहत नहीं
कार के एयर बैग में सभी की बचाई जान, राहगीरों से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
बलिया। गड़वार-बलिया मार्ग पर उमरगंज स्थित शराब दुकान के सामने शनिवार की भोर में तेज रफ्तार क्रेटा कार असंतुलित होकर मुर्गी की दुकान को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई। रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि एयर बैग होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, हल्की चोटे आई। जिनको जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार में ती-चार लोग सवार थे और गड़वार की ओर से बलिया आ रहे थे। जैसे ही वह गड़वार मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर मुर्गी की दुकान को टक्कर मारते हुए 10 से 12 फीट गड्ढे में जा पलटी। वहां से गुजर रहे राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से कार के शीशे को ईट से तोड़कर सभी को बाहर निकाला। एयर बैग होने के कारण सभी सवार बाल-बाल बच गए थे। जिस तरह से गाड़ी पलटी है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि सभी मर गए होंगे। लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ था।