बलिया में हर्ष फायरिंग के वक्त दो घायल, बंदूक व लाइसेंसधारी गिरफ्तार

Spread the love

बलिया में हर्ष फायरिंग के वक्त दो घायल, बंदूक व लाइसेंसधारी गिरफ्तार

भीमपुरा के नेवादा गांव में मऊ से आई थी बारात

हर्ष फायरिंग करने वाले का पुत्र भी घायल

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी विश्वेवर पुत्र मिर्जा प्रसाद के लड़की की बारात रविवार को जनपद मऊ थाना कोपागंज के पिपरौता निवासी लालधर के पुत्र अशोक की आयी थी। जिसमें बाराती पक्ष के शिवशंकर पुत्र मुसाफिर निवासी पिपरौता थाना कोपागंज जनपद मऊ ने अपनी एक नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर बारात में आए थे। जिन्होंने रात्रि करीब 10.30 बजे खाना खाने के समय अपनी एक नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दिया। जिसकी गोली घराती पक्ष के लक्ष्मन पुत्र रूपचंद निवासी राम पट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया के दाहिने जांघ में जा लगी।

आसपास के लोगों ने तत्काल घायल मऊ जनपद ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, बगल में खड़े शिवशंकर के ही छोटे पुत्र शिवम 14 वर्ष के गर्दन एवं दाहिने मलपट पर हल्की चोट आयी। जिसका इलाज सदर मऊ में चल रहा है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाइसेंसी बंदुक व शिवशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बारात आई हुई थी। जहां हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। लाइसेंसी बंदूक व लाइसेंसधारी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलो की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *