
बलिया में बाटी-मीट दावत में हुई चाकूबाजी, युवक जख्मी, मुकदमा दर्ज
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम चौनपुर गुलौरा में शनिवार की देर रात बाटी और मीट की दावत के दौरान दो लोगों में कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने राजू राजभर का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दे कि राजू राजभर (28) पुत्र रामभजन राजभर निवासी चौनपुर गुलौरा थाना उभाव जो ट्रैक्टर चालक हैं। शनिवार की शाम वह अपने घर पर मित्रों के साथ बाटी और मीट की दावत दारू के साथ कर रहा था। जहां लाल मोहन राजभर (40) पुत्र सागर राजभर निवासी चौनपुर गुलौरा थाना उभाव का राजू राजभर के साथ दारू के नशे में कहासुनी हो गयी। तभी लाल मोहन राजभर ने गुस्से में आकर राजू राजभर को चाकू मारकर मौके से भाग गया। चाकू राजू राजभर के बाएं काँख के नीचे साइड में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने राजू राजभर का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रामभजन राजभर पुत्र निवासी चौनपुर गुलौरा थाना उभाव जनपद बलिया के तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है।