
बलिया में छह केंद्र पर 2714 परीक्षार्थी देंगे नीट की परीक्षा
बलिया। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) हर वर्ष ऑफलाइन मोड में कराती है। इसी क्रम में रविवार को जनपद बलिया में छह केंद्र पर 2714 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए नीट परीक्षा के नोडल अधिकारी अरुण कुमार ने देते हुए बताया कि नगर के टीडी कालेज, एससी कालेज व केंद्रीय विद्यालय के छह केंद्र पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक केंद्रों पर 480 परिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें एक केंद्र पर 314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।