
मछली का चारा डालते समय अधेड़ की पोखरी में डुबने से मौत
बलिया। गडवार थाना क्षेत्र के अमरिया गांव निवासी सिकन्दर ऊर्फ पटवारी 58 वर्ष सोमवार को अपने मुर्गी फार्म से मछ्ली का चारा लेकर पोखरी में डालने गये थे। जहां असंतुलित होकर पोखरी में गिर कर पानी में डुब गए। जानकारी होने पर लोगों ने आनन-फानन में पोखरी से निकाल कर स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने जिला हास्पिटल रेफर कर दिया और वहां से रेफर के बाद मऊ ले जा रहै थे की रास्ते में मौत हो गया ।