छात्रों को विशेष मार्कशीट देने की तैयारी में हैं यूपी बोर्ड

Spread the love

छात्रों को विशेष मार्कशीट देने की तैयारी में हैं यूपी बोर्ड

अब आसानी से पता चल सकेगा मार्कशीट असली है या नहीं

बलिया। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को इस बार ऐसा अंकपत्र सह प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसकी फोटो कॉपी कराने पर मूल प्रति के नीचे पट्टी पर बनी डिजाइन गायब हो जाएगी और प्रतिलिपि पर डिजाइन की जगह कॉपी अंकित होकर आ जाएगा। इसके साथ ही अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में आधुनिक तकनीक के माध्यम से कई नए फीचर शामिल गए हैं, जिसकी मदद से आम व्यक्ति भी यह आसानी से पता लगा सकेगा कि मार्कशीट असली है या नहीं।


यूपी बोर्ड ने ए-फोर आकार के नए फीचर वाले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तैयार कराए हैं। इससे पहले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र ए-फोर आकार से छोटा होता था। ऐसे में मार्कशीट पर अंकित अक्षर भी अब आसानी से पढ़े जा सकेंगे। मार्कशीट की फोटोकॉपी कलर हो या ब्लैक एंड व्हाइट, मूलप्रति के नीचे पट्टी पर बनी डिजाइन फोटोकॉपी में नहीं दिखती है और उसके स्थान पर पूरी पट्टी पर जगह-जगह कॉपी शब्द लिखे हुए नजर आएंगे।
ऐसे में अगर कोई रंगीन फोटोकॉपी कराके उसे मूलप्रति के रूप में प्रस्तुत करके गड़बड़ी करने का प्रयास भी करता है तो इसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। मार्कशीट का सबसे महत्वपूर्ण फीचर उसमें छिपा हुआ लोगो है, जो सामान्य हालात में नहीं दिखता है। धूप के संपर्क में आते ही लोगो मार्कशीट पर उभर कर सामने आ जाता है और रोशनी से हटाने के कुछ मिनट बाद लोगो फिर से अदृश्य हो जाता है। मार्कशीट में जिस पेपर शीट का इस्तेमाल किया गया है वह न तो कटेगी और न ही फाड़ी जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की ओर से मार्कशीट को लेकर इस बार विशेष व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *