आगलगी में आठ परिवारों की 22 झोपड़ियां व घरेलू सामान राख, महिला झुलसी, एक भैंस मरी

Spread the love

आगलगी में आठ परिवारों की 22 झोपड़ियां व घरेलू सामान राख, महिला झुलसी, एक भैंस मरी

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के राजभर बस्ती में शनिवार को लगी आग से आठ परिवारों की 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेश राजभर का परिवार खाना खाकर आराम कर रहा था, तभी घर में लगे बिजली के तार के शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोग कुछ कर पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर सुरेश की चार झोपड़ियो के साथ ही पड़ोस के कामेश्वर राजभर, शिवकुमार राजभर, मनजी राजभर , गुड्डू राजभर, ललन राजभर, रंजू देवी, अंनत राजभर की झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इन परिवारों का सारा घरेलू सामान और नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। अजय राजभर की बाइक व शिवकुमार की एक भैंस भी आग में जल गई। वही आग से 20 वर्षीय रंजू देवी भी झुलस गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गयी। बाद में फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कामेश्वर राजभर की बेटी की शादी 29 अप्रैल को होना सुनिश्चित है, लेकिन आग ने शादी की तैयारी का सारा सामान जला कर राख कर दिया। गांव में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू व प्रधान बीरबहादुर सिंह ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और आर्थिक मदद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *