
बलिया: राजभर बस्ती में लगी आग, दर्जनों झोपड़िया राख, चार भैंस व 15 बकरियां मरी
बलिया। फेफना कस्बा के राजभर बस्ती में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों झोपड़ी सहित गहना, कपड़ा सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में चार भैंस व 15 बकरियां जलकर मर गई। जबकि एक भैंस गम्भीर रुप से झुलस गई। जिसके उपचार चल रहा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। उधर अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फेफना थाने की फोर्स एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारो का हाल-चाल जाना एवं अधिकारियों से हर संभव सहायता देने का अपील किया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से फेफना के राजभर बस्ती में आग लग गया। जिससे दर्जनों झोपड़ी जलकर राख हो गई। संयोग अच्छा रहा कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। वही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के लपटों और धुआं देखकर आस पास के लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर आग के तरफ दौड़े। लेकिन विकराल रूप होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका।
झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडरों के विस्फोट से आस पास के झोपड़ियों सहित पक्का के मकानों को भी चपेट में ले लिया। किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दो टीमों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस अगलगी में सरल, भीम, श्रीराम, सोमारू, मुकेश, चेतन, मुन्ना, जुगुल, भोला, बुद्धू, अमावस, रामजी के आशियाना सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा सरल की दस बकरी, दो भैंस और अमावस के पांच बकरी और दो भैंस सहित सभी के घरों में रखे गेहूं, मसूरी जलकर राख हो गई। वही, एक भैंस आग के चपेट में आकर झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राजस्व टीम सूचना दी।