कैंडल मार्च निकाल बीजेपी, व्यापार मंडल व दवा प्रतिनिधियों ने मृतकों को दी श्रद्धाजंलि

Spread the love

कैंडल मार्च निकाल बीजेपी, व्यापार मंडल व दवा प्रतिनिधियों ने मृतकों को दी श्रद्धाजंलि

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पाकिस्तान के विरुद्ध दिखा आक्रोश


बलिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायरनामा हरकत करते हुए 26 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था। इस घटना में कई पर्यटक घायल हो गए थे। इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इसीक्रम में बुधवार को जनपद में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने तरीके से आक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही शाम को कैंडल जलाकर श्रद्धांजिल दी। इसके अलावा कई स्थानों पर आतंकवाद का पुतलादहन किया।

नगर के शहीद चौक से भाजपा एवं फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल बलिया के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की शाम शहीद चौक से कैंडल मार्च निकालकर नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए ओक्डेनगंज चौराहा स्थित सेनानी उमाशंकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल रखा। आतंकवाद मुर्दाबाद, शांति जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, सोनी तिवारी, अरूण सिंह बंटू, अभिजीत सिंह अंकुर, अशोक गुप्ता, अरविंद गांधी, घनश्याम दास जौहरी, रजनी कांत सिंह, टुनटुन सराफ,मंजय सिंह, आकाश पटेल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। उधर, यूपीएमएसआरए बलिया इकाई के तत्वावधान में दवा प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में शहीद पार्क चौक बलिया से शाम को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च शहीद चौक से निकलकर नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए शहीद चौक पर पहुंचा, जहां गांधीजी के प्रतिमा के समक्ष कैंडल रख मरे लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर यूपीएमएसआरए के महामंत्री आलोक मिश्रा एवं मनोज श्रीवास्तव ने कहाकि आतंकवादियों का यह बहुत ही कायरनामा हरकत है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। इस मौके पर कमलेश, अखिलेश, राकेश, देवेंद्र राय , सौरभ माथुर, अजीत, छोटन शर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *