
सब्जी विक्रेताओं ने किया ओक्डेनगंज पुलिस चौकी का घेराव
बलिया। नगर के चित्तू पांडेय चौराहे के पास लगने वाली सब्जी मंडी से नगर पालिका द्वारा सब्जी विक्रेताओं का तराजू, बटखरा, सब्जी आदि उठा ले जाने पर सब्जी विक्रेताओं ने बुधवार की दोपहर 12 बजे ओक्डेनगंज पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके साथ ही नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर नजाकत भांप कर पुलिस ने भी दो लोगों को हिरासत में लिया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप लोगों को आपका बटखरा, तराजू आदि मिल जाएगा, बशर्ते आप लोग शांति बनाए रखे। कहा कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए वैकल्पिक जगह का चुनाव किया जा रहा है, जल्द ही जगह दी जाएगी, तब तक के लिए शांति बनाए रखे। इसके बाद सब्जी विक्रेता माने और अपने—अपने घर लौटे। इस दौरान महिलाएं काफी परेशान दिखी और कहने लगी साहब हम लोग रोज कमाने वाले रोज खाने वाले हैं। ऐसे में जब तक आप लोग जगह नहीं दे रहे हैं तो हम लोग कहां जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों नगर पालिका द्वारा चित्तू पांडेय चौराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे से सब्जी की दुकानें हटाने के लिए सख्त निर्देश दिया था। कारण कि यहां अब दीवानी न्यायालय का संचालन शुरू हो गया है। समय—समय पर नगर पालिका ने हल्की सख्ती भी दिखाई। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट की मानें तो सब्जी विक्रेता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे, ऐसे में मजबूरत सख्त कदम उठाना पड़ा।