
युवकों पर गोली चलाने का दुकानदार ने लगाया आरोप, मीट का पैसा मांगने पर किया फायर
भीमपुरा के बरौली नहर पुलिया के पास का है मामला
दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली बाजार स्थित नहर पुलिया के समीप सोमवार को क्षेत्र के अवराई खुर्द गांव निवासी सुनील पासवान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। पुलिस की माने तो मामला फायरिंग का नहीं, बल्कि दोनों पक्षों में जानवर को लेकर मारपीट का है।


भीमपुरा थाना के अवराई खुर्द गांव निवासी व पीड़ित सुनील पासवान के अनुसार सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और मीट खरीदा और जाने लगे। जब उसने उनसे पैसे की मांग की तो युवकों ने गाली-गलौज किया। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उन लोगों ने मेरे ऊपर असलहा निकाल कर फायर कर दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित के अनुसार दुकान पर रखे बिक्री के करीब 20 हजार रुपए भी लेकर चले गए। वही दहशत फैलाने के लिए पास में खड़ी ऑटो पर भी गोली चला दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि हमलावर युवक उसी क्षेत्र के हैं और उन्हें पहचानता है। गोली चलाने वाला आरोपी एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है, जो ननिहाल में रह रहा है। उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। जिसमें मामला मारपीट का निकला। इस बाबत भीमपुरा थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि मामले में दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जांच में मामला प्रथमदृष्टया फायरिंग का नहीं, अपितु दोनों पक्षों जानवर को लेकर मारपीट का प्रकाश में आया है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है।