
विवाहिता से उच्चको ने उड़ाया डेढ़ लाख का आभूषण, जांच में जुटी पुलिस
बलिया। बैरिया कस्बा स्थित बलिया जीप स्टैंड पर उचक्कों ने गुरुवार को फिल्मी स्टाइल में एक विवाहिता के करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण उड़ा दिया। जब तक महिला को अपना आभूषण ले लेने जाने आभास हुआ। तब तक उचक्के वहां से फरार हो चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार लीलावती देवी 38 वर्ष पत्नी अश्वनी पांडेय निवासी पण्डितपुरा थाना हल्दी अपने मुरारपट्टी स्थित मायके में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी वाहन से बैरिया के बलिया टैक्सी स्टैंड पर फल आदि खरीदने के लिए जा रही थी, तभी दो उच्चके वहां पहुँचे और कागज के ऊपर लगे नोट की गड्डी महिला के आगे गिरा दिया। उन्होंने महिला से कहाकि दीदी इसी पैसे के लिए हम दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा है। आप ही इसे सुलझा दीजिये। बातचीत में उलझाकर युवकों ने महिला के गले से सोने की सिकड़ी, सोने का मंगलसूत्र व सोने की बाली उड़ा दिया। महिला कुछ समझ पाती की उसके पहले दोनों युवक उसके आंखों से ओझल हो गए।
महिला को जब समझ मे आया कि उसके आभूषण दोनों युवक लेकर फरार गए तो वह रोने चिल्लाने लगी। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने इनकी सूचना थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद पीड़िता से बयान लिया और सीसी टीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। इस बाबत चौकी इंचार्ज बैरिया सुशील यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है जांच की जा रही हैं।