
मुस्लिम समुदाय शराब दुकान का किया विरोध, अल्लाह से मांगी दुआ
बलिया। शहर के कासिम बाजार स्थित पंचमुख हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर खुले शराब की दुकान के विरोध में रविवार को अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोल सड़क पर उतर गए। उन्होंने अल्लाह से दुआ मांगी की मंदिर के पास से शराब की दुकान तत्काल हटाई जाई।
बता दे कि शराब दुकान के विरोध में मोहल्ले के हिन्दुओं द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ताला लगाकर मंदिर को काले कपड़े से ढक दिया गया। इसके साथ ही पूजा-पाठ भी मंदिर में बंद कर दिया गया। हनुमान जयंती के दिन लोगों ने प्रशासन के खि़लाफ़ मंदिर के बाहर सड़क पर शुद्धि-बुद्धि यज्ञ किया। वही रविवार को क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर प्रशासन का विरोध किया।।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि धर्म किसी का भी हो, हम अपमान नहीं सहेंगे। हम मुसलमान है लेकिन इस मंदिर के निर्माण से लेकर अब तक हुए हर आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। अतहर अली ने कहा कि आज हनुमान मंदिर पर काला कपड़ा देख मन बहुत दु:खी है, शासन और प्रशासन से मांग किया कि शहर के मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल से शराब की दुकान को हटाई जाय। मुस्लिम समाज ने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खुली हुई है। पास में एक पुस्तकालय भी है। पहल यह दुकान मंदिर क पीछे थी, लेकिन धीरे-धीरे आगे आ गयी। सरकार और जिला प्रशासन से निवेदन किया गया कि इस दुकान को जल्द से जल्द बंद कराया जाए, ताकि मंदिर में पुनः पूजा पाठ शुरू हो सके।