
बलिया में एचटी तार की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत
ओवरटेक करते वक्त एचटी तार की चपेट में आया कंटेनर
बलिया। शनिवार की रात करीब ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित लक्ष्मणपुर सरयां गांव के पास ओवरटेक करते वक्त कंटेनर जैसे ही सड़क से नीचे उतरा, वैसे ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसमें कंटेनर चालक आशीष कुमार यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर की ओर से भरौली की ओर जा रहा कंटेनर जैसे ही ओवरटेक करने के लिए सड़क से नीचे उतरा, वैसे ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इसमें चालक आशीष कुमार यादव (34) पुत्र सुरेश निवासी अड्डा पूरब, जिला गाजीपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।