
चाची ने भतीजे पर किया चाकू से हमला, गम्भीर, रेफर
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मोहल्ले में शनिवार की शाम चाची ने अपने ही भतीजे के गर्दन पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घायल के पिता के अनुसार चाची और युवक के बीच अवैध संबंध को लेकर पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है। यह करीब चार-पांच सालों से चल रहा है। आज भी पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद चाची ने छत पर चाकू से वार कर मेरे पुत्र को घायल कर दिया। घायल युवक का नाम गणेश कुमार साह 18 वर्ष पुत्र रामनारायण साह निवासी बनकटा मोहल्ला थाना शहर कोतवाली जनपद बलिया है। इस बाबत ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर दानिश ने बताया कि सर को ताली क्षेत्र के बनकटा मोहल्ला निवासी अभिषेक के गर्दन पर चाकू से हमला किया गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।