
रेड क्रास ने CMO- उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया ने बृहस्पतिवार को अपने नये उपाध्यक्ष/मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव वर्मन का रेड क्रास के सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार व पदाधिकारियों /सदस्यों ने पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।


इस अवसर पर डॉ संजीव वर्मन ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी आपदा में जनमानस की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है, उन्होंने कहा कि आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं, और जहां मेरी जरूरत होगी मैं बतौर स्वयं सेवक के रूप में रेड क्रास के सहयोग में हमेशा तैयार रहूंगा। इस अवसर पर जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पाण्डेय, सभापति विजय कुमार शर्मा, जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, केके पाठक एवं नितेश पाठक आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।