
चार मैजिक-पिकअप से 10 पशुओं को बांसडीह पुलिस ने किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
बध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे तश्कर
बलिया। मुखबीर की सूचना पर बांसडीह पुलिस ने बुधवार की रात बांसडीह-सहतवार मार्ग स्थित काशीराम आवास के पास से चार मैजिक व पिकअप से सात गाय व तीन बछड़ों को बरामद किया। इस प्रकार 10 पशुओं को बरामद किया। वही चार आरोपियों को गिरफ्तार के सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई मैजिक व पिकअप को पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता क्रमशः प्रिन्स यादव पुत्र स्व मुन्ना यादव निवासी रतसड़ वार्ड नंबर-3 थाना गड़वार जनपद बलिया बताया। कन्हैया कुमार पुत्र गोपाल राव निवासी वार्ड नंबर- 3 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया, मिथिलेश गौतम पुत्र मुकेश राम निवासी ग्राम टीका देवरी थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया, रविशंकर राठौर पुत्र परशुराम निवासी ग्राम रजौली थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। इनके पास से चार मोबाइल व नकदी पुलिस ने बरामद किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोंशीय पशुओ के खरीद की कोई रशीद हम लोगों के पास नहीं है, हम लोग गांव-गांव में घूमकर पशुओं को सस्ते दामों में खरीद लेते है। जब काफी संख्या में पशु इकट्ठा हो जाते है तो इन पशुओं को हम लोग गाड़ी पर लादकर छपरा (बिहार) के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर वध करने के लिए बेच देते है। आज भी इन पशुओं को वध करने के लिए बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। हम लोगों को इन गायों व बछड़ों का अच्छा पैसा मिल जाता है। बछिया व बछड़ा साथ होने से किसी को शक नहीं होता है। बताया कि हम चारों लोग यह धंधा काफी दिनों से कर रहे हैं। इसी धन्धे से कमा कर अपनी अपनी जीविका चलाते है।