
एक सप्ताह के अंदर हटेगी दुकान, आश्वासन पर खत्म हुआ भूख हड़ताल
दुकान न हटने तक काली चादर से ढकी रहेगी मूर्ति
शराब दुकानदार और आंदोलनकारियों के बीच हुआ हो हंगामा
बलिया। कंपोजिट शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर कासिम बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के ठीक सामने चल रही भूख हड़ताल सोमवार की रात प्रशासन ने यह कहते हुए समाप्त करवाया कि एक सप्ताह के अंदर शराब की दुकान हट जाएगी। हालांकि आंदोलनाकारियों की मानें तो जब तक दुकान नहीं हटेगी, आंदेलन जारी रहेगा, जिसके क्रम में दुकान हटने तक मूर्ति को काली चादर से ढक दी जाएगी। दुकान हटने के बाद फिर चादर हटाई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बीती रात यहां शराब दुकानदार और आंदोलनकारियों के बीच हो हंगामा भी हुआ था, जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कासिम बाजार में कंपोजिट शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर बीते दिनों से कासिम बाजार के लोग आंदोलनरत थे। जिसके क्रम में बीते दो दिनों भूख हड़ताल भी शुरू कर दिए थे। इसबीच बीती रात आरोप है कि शराब दुकानदारों ने आंदोलनकारियों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गया। बाद में पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार मामला को शांत कराया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां से दुकान हट जाएगी। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि आंदोलनाकारियों की मानें तो जब तक दुकान नहीं हटेगी, आंदेलन जारी रहेगा, जिसके क्रम में दुकान हटने तक मूर्ति को काली चादर से ढक दी जाएगी।