799900 रुपए निकाले वाले कस्टमर सर्विस एसोसिएट के विरुद्ध FIR दर्ज

Spread the love

799900 रुपए निकाले वाले कस्टमर सर्विस एसोसिएट के विरुद्ध FIR दर्ज

बलिया। फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाताधारक के अकाउंट से 799900 रुपए निकाल लेने के मामले में बैंक के लालगंज शाखा के कस्टमर सर्विस एसोसिएट धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ दोकटी थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।





सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (देवरिया) के क्षेत्रीय प्रमुख शशिभूषण दयाल ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि बैंक की लालगंज शाखा में गणेश कुमार यादव का खाता है। 26 दिसंबर 2024 को खाताधारक ने शाखा प्रबंधक बालेंद्र कुमार राव से बताया कि उसके खाते से 799900 रुपए गायब हैं। शाखा प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल की। इस दौरान बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार सिंह निवासी गहमर गांव के पट्टी भीउराय जिला गाजीपुर ने गणेश के बचत खाते से पैसा निकालने की बात स्वीकार की। इसके बाद निकाली गई धनराशि को गणेश के खाते में वापस जमा करा दिया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि कर्मचारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा खाताधारक की अनुमति के बिना ही कूटरचित तरीके से वाउचर के माध्य से अलग-अलग तिथियों में धन की निकासी की गयी। इस बाबत क्षेत्राधिकारी मो फहीम कुरैशी ने बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (देवरिया) के क्षेत्रीय प्रमुख की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *