ईडी ने सुजीत यादव के घर खेजुरी में की छापेमारी, दस्तावेज किया जब्त

Spread the love

ईडी ने सुजीत यादव के घर खेजुरी में की छापेमारी, दस्तावेज किया जब्त

सुबह से लेकर शाम तक ईडी ने अलमारियों, बक्सों, बैगों, डिजिटल उपकरणों की गहनता से की जांच

बलिया। खेजुरी निवासी सुजीत यादव पुत्र हरेराम यादव के आवास पर शुक्रवार की सुबह ईडी टीम ने धर्मेंद्र चौहान, सहायक निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, इलाहाबाद उप-क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज के नेतृत्व में छापेमारी की। जहां टीम ने अलमारियों, बक्सों, बैगों, डिजिटल उपकरणों की गहनता से जांच की। वही दस्तावेज को जब्त कर ले गए। ईडी टीम द्वारा सुबह 6:40 बजे से जांच आरम्भ की गई जो शाम तक लगातार चली।






ईडी टीम ने ऋषिकेश पांडेय, उप निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, आंचलिक कार्यालय रांची द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 17 के अंतर्गत जारी तीन अप्रैल 2025 को आदेश के क्रम में शुक्रवार की सुबह धर्मेंद्र चौहान, सहायक निदेशक के नेतृत्व में सुबह 7:45 बजे पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी शुरू होने से पहले और तलाशी के समापन के बाद धर्मेंद्र चौहान, सहायक निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, इलाहाबाद सब-जोनल कार्यालय, सीटीओ कंपाउंड, सिविल लाइंस, प्रयागराज और उनके साथ आए विनय कुमार द्विवेदी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, अवध नारायण चौहान, वरिष्ठ सिपाही ओम प्रकाश, वरिष्ठ सिपाही ने विभिन्न अलमारियों, बक्सों, बैगों, डिजिटल उपकरणों की गहनता से जांच की। वही कुछ दस्तावेज जब्त किया। जांच के दौरान प्रीति यादव पत्नी राहुल कुमार यादव परिसर में मौजूद रही। बताया जा रहा है कि हरेराम यादव के तीन लड़के है। जिसमें सुजीत यादव झारखंड के रांची में तैनात है। जबकि एक पुत्र राहुल कुमार यादव है। एक पुत्र मऊ में कार्यरत है। हरेराम के दो पुत्र आयुष्मान योजना के तहत संविदा पर तैनात है। इनकी खेजुरी में करोड़ों रुपए की लागत से बनी आलीशान बिल्डिंग है। इसके अलावा सिकंदरपुर में भी लाखों रुपए की मकान व आई अस्पताल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *