
फर्जी दारोगा को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी आईडी, पिस्टल, कारतूस, अवैध तमंचा व कार बरामद
बलिया। नगरा पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी दारोगा को गौरा मदनपुरा मार्ग पर फायर स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व पता अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा, थाना नगरा, बलिया बताया। अभियुक्त के पास से एक ग्लॉक पिस्टल (टॉय गन), अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, पुलिस का फर्जी पहचान पत्र, छह एटीएम कार्ड और एक सफेद क्रेटा कार बरामद किया गया। वही पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 319 (2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
बता दे कि नगरा पुलिस गौरा मदनपुरा मार्ग पर फायर स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल लोगों पर रौब जमाने और निजी फायदे के लिए करता था। यह भी पता चला कि उसके खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 में 138 एनआई एक्ट थाना गाजीपुर, लखनऊ के तहत एनबीडब्ल्यू और धारा 83 सीआरपीसी की कार्रवाई भी लंबित है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी प्रकाश में आया है।




