ADG वाराणसी के निर्देश पर पूजा मौत प्रकरण में एसआईटी टीम गठित

Spread the love

ADG वाराणसी के निर्देश पर पूजा मौत प्रकरण में एसआईटी टीम गठित

विपक्षीदल लगातार न्यायिक जांच की मांग के लिए बनाते रहे दबाव

पूजा चौहान की जामुन के पेड़ पर छह फीट ऊंची फंदे से लटकी मिली थी लाश, पीछे बंधे थे दोनों हाथ

SP ने खुलासे में पूजा के मौत को बताया था आत्महत्या

खुलासे के बाद मामला पकड़ा तूल, परिजन व विपक्षी बता रहे हत्या

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में हुई पूजा चौहान की मौत को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा खुलासे में आत्महत्या बताने के बाद मामला तूल पकड़ लिया। परिजन, क्षेत्रीयजन व विपक्षी दलों ने आत्महत्या को सिरे से नकारते हुए हत्या का हवाला देते हुए न्यायिक जांच कराने के लिए लगातार दबाव बनाया। जिसका नतीजा रहा कि एडीजी वाराणसी पीयूष मोरदिया के आदेश पर डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। जिसके बाद लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है।






बता दे कि नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय में 23 मार्च 2025 की सुबह पूजा चौहान पुत्री धर्मराज चौहान का शव दरवाजे पर स्थित जामुन के पेड़ पर जमीन से करीब छह फीट ऊपर लटकता हुआ मिला था। युवती का दोनों हाथ पीछे से रस्सी से बंधा हुआ था। सूचना पर जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूजा चौहान पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। इसकी जानकारी होते ही परिजन, क्षेत्रीयजन समेत सभी विपक्षी दलों ने लगातार न्यायिक जांच की मांग के लिए शासन पर दबाव बनाते रहे। जिसका नतीजा रहा कि एडीजी वाराणसी के निर्देश पर प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दिया गया। इस बाबत डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एडीजी वाराणसी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *