
छेड़खानी का विरोध करने पर पिता पर युवक ने किया हमला, घायल
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में बुधवार को एक युवक द्वारा एक युवती के साथ लम्बे समय से छेड़खानी करने और लड़की के पिता द्वारा विरोध करने पर युवक ने लड़की के पिता को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले में पीड़िता की बहन द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पीड़िता की बहन ने दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि गांव का एक युवक काफी समय से उसकी बहन से छेड़छाड़ कर रहा था। जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वही घायल पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल बलिया रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।