बलिया में दियारे क्षेत्र के गेंहू के खेत मे युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Spread the love

बलिया में दियारे क्षेत्र के गेंहू के खेत मे युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया, युवक करता था वीडियोग्राफी

आपत्तिजनक में पकड़े जाने पर घटना को दिया गया अंजाम: सूत्र

जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव निवासी चंदन कुमार साहनी 24 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी प्रसाद का शव क्षत-विक्षप्त अवस्था मे शनिवार को मानगढ़ के दियारा स्थित खाकी बाबा के मठिया के निकट गेहूं के खेत में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रेवती थाने में तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।






परिजनों के अनुसार 18 मार्च की शाम चंदन कुमार साहनी अपने भाई के साथ खाना खा रहा था। इस दौरान उसको किसी का फोन आया। ततपश्चात वह कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया। तब से चंदन लापता हो गया। 19 मार्च को रेवती पुलिस ने गुमशुददगी की रिपोर्ट दर्ज किया। जबकि 21 मार्च को मानगढ़ सिवान के पास खून के कुछ धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद रेवती पुलिस जांच में जुट गई। वहीं शनिवार को मानगढ़ के दियारा स्थित खाकी बाबा के मठिया के निकट गेहूं के खेत में चन्दन का क्षत-विक्षप्त शव मिला। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या का आरोप लगाया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बैरिया तथा दोकटी थाने की पुलिस पहुंच गयी। घटना की सूचना मिलते ही चन्दन के पिता श्याम बिहारी प्रसाद बिन्द दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और वीडियो फोटोग्राफी का कार्य करता था। इस मामले में पुलिस ने सुरेंद्र यादव, श्रीभगवान पुत्र मोती यादव निवासी मानगढ़ थाना रेवती, बलि यादव पुत्र जवाहर यादव निवासी मानगढ़ थाना रेवती, दीपक यादव पुत्र बीरबल यादव निवासी मानगढ़ थाना रेवती एवं रोहित यादव पुत्र चीलर यादव निवासी दहीयवा थाना सारण जिला सारण बिहार के विरुद्ध भारतीय न्यायलय सहिता बीएनएस 2023- 101(1) एवं बीएनएस 2023-238 के तहत मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दिया है।





सूत्रों की माने तो मृतक चंदन का किसी दूसरी जाति की लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था। प्रेमिका के घर वाले दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद चंदन की धारदार हथियार से हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मानगढ़ के दियारे में गेहूं के खेत में शव को फेंक दिया था। जिसके खून के धब्बे दिखाई दिए थे। खैर मामला जो भी हो पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस बाबत बैरिया सीओ मो फहीम कुरैशी ने बताया कि रेवती पुलिस को मानगढ़ के दियारे क्षेत्र में स्थित गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने सूचना मिली थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *