
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
बलिया। छात्रवृत्ति की मांग को लेकर टीडी कॉलेज, सतीशचंद्र कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति, जिले के प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की।

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के अनुसार बलिया में छात्रों के साथ भेदभाव हो रहा है। सामान्य वर्ग के 90 प्रतिशत छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक फॉरवर्ड नहीं की गई है। छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की शिकायत भी सामने आई है। एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को अलग-अलग राशि मिल रही है। कुछ को 1100 रुपये मिले हैं तो कुछ को 4100 रुपये। कई छात्रों को 2100 रुपये या मात्र एक हजार रुपये मिले हैं। कुल छात्रों में से केवल 50 प्रतिशत को ही छात्रवृत्ति मिल पा रही है।