
चोरी के समान के साथ पांच चोर गिरफ्तार
जल जीवन मिशन परियोजना से सम्बन्धित 22 पाइप व ट्रैक्टर- ट्राली बरामद
बलिया। मनियर पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर चोरी के सामान के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता श्रवण उर्फ सरवन गोड़ पुत्र चिन्नी लाल निवासी खखरा बुजुर्ग थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर, बासुदेव राजपूत पुत्र रामलखन राजपूत निवासी तेनुहवा थाना उस्का जनपद सिद्धार्थनगर, रामकेस लोधी पुत्र संतराम लोधी निवासी तेनुहवा थाना उस्का जनपद सिद्धार्थनगर, नीरज लोधी पुत्र बासुदेव लोधी निवासी तेनुहवा थाना उस्का जनपद सिद्धार्थनगर, मानवेन्द्र पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया बताया। अभियुक्तों के कब्जे से 22 अदद DI K7 200 MM पाइप और ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया। जबकि एक अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रामानन्द कुशवाहा निवासी कैथवलिया तरकुलहा जनपद देवरिया फरार चल रहा है।