
किराना स्टोर दुकान में हजारों की चोरी
गड़वार। थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर स्थित सुधीर सिंह के कटरा में संचालित किराना स्टोर में चोरों ने मंगलवार की रात रोशनदान तोड़कर दुकान से 35 हजार नकदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
कुरेजी चट्टी पर स्थित सुधीर सिंह के कटरे में बुढ़उ निवासी राकेश कुमार गुप्ता किराना स्टोर चलाते है। मंगलवार की रात प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह दुकान खोला तो देखा कि रोशनदान को तोड़कर दुकान में रखा 35 हजार नकदी सहित दुकान में रखे मीट मसाला, मूंग दाल नमकीन, चायपत्ती सहित 5 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया।