SBI के प्रबंधक समेत तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा

Spread the love

SBI के प्रबंधक समेत तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप

बलिया। कोर्ट के आदेश पर सहतवार पुलिस ने सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर की गयी धोखाधड़ी के मामले में एसबीआई के मैनेजर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।






मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के बलेउर (गौराडीह) निवासी सेवानिवृत्त एसआई ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र शुभम सिंह को नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर सहतवार कस्बा के वार्ड नं 14 निवासी रेखा सिंह व उनके पति अनंजय सिंह ने 50 हजार नकद व छः लाख रुपया ऑनलाइन खाता में लिया। इसके बाद नियुक्ति पत्र देने के नाम पर लखनऊ शहर में केडी सिंह स्टेडियम के बगल स्थित एसबीआई के प्रबंधक अदनान के पास ले जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। उसकी प्रमाणिकता जांचने पर यह पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। मामले में इन लोगों ने बाद में एक और फर्जी नियुक्ति पत्र घर पर लाकर दिया। इसके बाद जब उनसे पैसा वापस मांगा जाने लगा तो वे हीलाहवाली करते हुए कई बार समय दिया, लेकिन पैसा वापस नहीं किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *