
बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, बाइक चालक जख्मी
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड ढाले पर सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई , जबकि बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सीताकुंड निवासी विरजानंद तिवारी (65) पुत्र स्व. जगन्नाथ तिवारी शुक्रवार की शाम सीताकुंड चट्टी पार कर रहे थे, तभी हल्दी से बलिया की तरफ जा रही बाइक की चपेट में आ गए। जिसमें बाइक चालक एवं बिरजानंद तिवारी दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बिरजानंद तिवारी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार शशिकांत यादव (45) पुत्र सत्यपाल यादव निवासी बादिलपुर, बलिया अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है।