
20 को होगा प्रदेश स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का चयन व ट्रायल्स
बलिया। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में यूपी हाकी एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सब-जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता आजमगढ़ मण्डल की टीम के जनपदीय चयन व ट्रायल्स 20 फरवरी 2025 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सुबह 10 बजे एवं मण्डलीय चयन व ट्रायल्स 23 फरवरी 2025 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में सुबह 10 बजे से किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि चयन व ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालक हाकी खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2009 से 31 दिसंबर 2010 के मध्य होनी चाहिए। जिले के इच्छुक सब-जूनियर बालक हाकी वर्ग के खिलाड़ी इस चयन व ट्रायल में भाग ले सकते हैं। बताया कि मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 26 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झांसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।