
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच घायल
बांसडीह के कैथौली पेपर मिल के पास हुआ हादसा
गाजीपुर बहन के यहां से कलेवा लेकर गए थे सभी लोग
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथौली पेपर मिल के पास शुक्रवार की रात करीब दो बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को बांसडीह सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सभी कार सवार गाजीपुर में अपनी बहन के यहां कलेवा लेकर गए थे। जहां से देर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही कार बांसडीह के कैथौली पेपर मिल के पास पहुँची वैसे ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें संजय गोंड 45 वर्ष पुत्र शिवशंकर गोंड निवासी धतूरी टोला थाना दोकटी एवं जयशंकर यादव 40 वर्ष पुत्र लौरी यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। जबकि लड्डू 7 वर्ष पुत्र संजय, अमित कुमार 42 पुत्र हीरालाल निवासी बलुआ थाना दोकटी, अभिषेक 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी दक्षिण टोला थाना दोकटी, प्रीतम 22 वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम निवासी धतूरी टोला थाना दोकटी कुबेर शाह 38 वर्ष पुत्र शिवजी शाह निवासी धतुरी टोला थाना दोकटी घायल हो गए।





