
तेजाब फेंकने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी संजय सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह उर्फ छोटक सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली जनपद बलिया को घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
ज्ञात हो कि सात फरवरी 2025 को शहर कोतवाली में पीड़ित के पिता मदन बिंद ने तहरीर दिया था कि संजय सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत उसके पुत्र मिशुन बिंद पर तेजाब फेंककर जलाने की कोशिश किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 124(1) बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।