
संत रविदास की प्रतिका अराजकतत्वों ने हाथ किया क्षतिग्रस्त, गांव में बढ़ा तनाव
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के पड़सरा नदौली ताजपुर में बुधवार की दोपहर अराजकतत्वों द्वारा संत रविदास की प्रतिमा के हाथ का प्लास्टर क्षतिग्रस्त करने को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार संत रविदास प्रतिमा स्थल पर पूजनोत्सव कार्यक्रम के लिए साफ-सफाई की जा रही थी। इस बीच प्रतिमा स्थल पर कुछ बकरियां पहुंच गई। बकरियों को हटाने को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। तभी कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और संत रविदास की प्रतिमा के पास तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान प्रतिमा के एक हाथ का प्लास्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान लोगों को एकत्रित होते देख अराजकतत्व भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने अच्छेलाल की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।





