
डबल मर्डर: एक महिला समेत पांच गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तीन लाठी बरामद
हमलावरों ने घर मे घुसकर चाचा-भतीजा की थी हत्या
बलिया। जमीनी विवाद में खरीद गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने आरोपी रामजीत यादव पुत्र स्व नगीना यादव, संतोष यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखवीर की सूचना पर पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव के बाहर स्थित नहर पुलिया से गिरफ्तार किया। वहीं इन्द्रासन यादव पुत्र रामजन्म यादव, प्रभु पुत्र स्व देवराज यादव निवासीगण खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया एवं सुमन देवी पत्नी सर्वजीत यादव निवासिनी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया बहदग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया से गिरफ्तार किया। आरोपियों के निशानदेही पर आलाकत्ल में प्रयुक्त तीन लाठी बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुये आरोपियों को न्यायालय भेजा दिया। जबकि शेष आरोपी अब भी फरार चल रहे है।
बता दे कि जमीनी विवाद को लेकर रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव, नीरज यादव पुत्र रामजीत यादव, निरंजन यादव पुत्र रामनीत यादव, मनीष यादव पुत्र रामजीत यादव, सुमन पत्नी सर्वजीत यादव, मीना पत्नी रामजीत यादव, इन्द्रासन पुत्र रामजन्म, सुशील पुत्र इन्द्रासन, सुमीत पुत्र इन्द्रासन, संतोष यादव पुत्र चंद्रिका यादव, प्रभु पुत्र देवराज निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात लोगों ने लाठी, धारदार हथियार असलहे से लैश होकर जान से मारने की नीयत से घर में बैठे पंकज यादव, अनिल कुमार, ससुर मोतीचन्द को घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसमें पंकज यादव व अनिल कुमार यादव की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां गीता देवी के तहरीर के आधार पर रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109, 115 (2), 352 351(21.333.3(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। इस मामले के एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।




