
आम के पेड़ पर 30 फीट ऊपर फंदे से लटका मिला युवक का शव
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव के बाहर पिलुई सिवान में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन से करीब 30 फीट ऊपर आम के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। जिसकी शिनाख्त शाहपुर गांव के ही पवन चौहान (18) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी लखनेश्वर चौहान का पुत्र पवन चौहान शुक्रवार की शाम से ही घर से लापता था। वही घर के अन्य सदस्य मृतक के भाभी को प्रसव कराने के लिए अस्पताल गए हुए थे। शनिवार की सुबह गांव के पास ही पिलुई (गांव के बाहर सिवान में) में शौच के लिए गए लोगों ने आम के पेड़ पर उसका शव लटके देखा और शोर मचाया। पेड़ पर शव होने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस बाबत चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है,मामले की जांच की जा रही है।





