पोस्टमार्टम के बाद चाचा व भतीजे का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

Spread the love

पोस्टमार्टम के बाद चाचा व भतीजे का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सरयू नदी के तट पर चाचा-भतीजे का हुआ अंतिम संस्कार

डबल मर्डर में 11 लोगों के विरुद्ध दर्ज है नामजद मुकदमा

जमीनी विवाद में सिकंदरपुर के खरीद गांव में चाचा-भतीजे की हुई थी हत्या, दो गंभीर

घर में घुस कर हमलावरों ने घटना को दिया था अंजाम

रामजीत व मोतीचंद्र के बीच वर्षों से चल रहा था जमीनी विवाद

बलिया। जमीनी विवाद में हुई चाचा-भतीजे का पोस्टमार्टम के बाद शव एक ही एंबुलेंस से जैसे ही शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे खरीद गांव घर पहुंचा, वैसे ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। घर की महिलाओं और बच्चों का करुण क्रंदन देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थी।थोड़ी देर के लिए दोनों का एम्बुलेंस से शव नीचे उतारा गया। इसके बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार खरीद घाट पर हजारों लोग और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया।

बता दे कि जमीनी विवाद को लेकर रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव, नीरज यादव पुत्र रामजीत यादव, निरंजन यादव पुत्र रामनीत यादव, मनीष यादव पुत्र रामजीत यादव, सुमन पत्नी सर्वजीत यादव, मीना पत्नी रामजीत यादव, इन्द्रासन पुत्र रामजन्म, सुशील पुत्र इन्द्रासन, सुमीत पुत्र इन्द्रासन, संतोष यादव पुत्र चंद्रिका यादव, प्रभु पुत्र देवराज निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात लोगों ने लाठी, धारदार हथियार असलहे से लैश होकर जान से मारने की नीयत से घर में बैठे पंकज यादव, अनिल कुमार, ससुर मोतीचन्द को घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें पंकज यादव व अनिल कुमार यादव की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां के तहरीर के आधार पर रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109, 115 (2), 352 351(21.333.3(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। वही दोनों शवों का अंतिम संस्कार खरीद गांव के सरयू तट पर किया गया।

एक दर्जन थाने की फोर्स रही तैनात
बलिया। खरीद गांव में घटना के बाद शुक्रवार की शाम शव घर पहुँचने के पहले ही रेवती, बांसडीह, बांसडीहरोड, मनियर, सिकंदरपुर, खेजुरी, दुबहर, उभाव, पकड़ी सहित एक दर्जन थाने की फोर्स मृतक के घर के आस-पास सुरक्षा के लिए मौजूद रही। वहीं खुफिया विभाग की टीम भी मौजूद रही।

बेटे को पिता व पिता को बेटे ने दी मुखाग्नि
बलिया। चाचा अनिल और भतीजे पंकज का अंतिम संस्कार खरीद दरौली स्थित सरयू नदी के तट पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे किया गया। मृतक पंकज को मुखाग्नि उनके पिता अक्षय कुमार यादव व अनिल यादव को मुखाग्नि उनके पुत्र शिवम यादव ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *