
बलिया: नाले में उतराया मिला शव, सनसनी
बलिया। नगर के जीएमएएम इंटर कॉलेज के समीप नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव उतराया मिलने के बाद सनसनी फैल गई। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब लोग टहलते हुए मार्ग से गुजर रहे थे तो नाले में उतराया शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और नाले में पेट के बल उल्टा उतराया मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव दो-तीन दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा, जो पानी में फूल चुका था और उसकी पहचान नहीं हो सकी।