प्रदेश में एक बार फिर IGRS बलिया ने लहराया परचम

Spread the love

प्रदेश में एक बार फिर IGRS बलिया ने लहराया परचम

प्रदेश में आईजीआरएस में जनवरी माह में बलिया समेत 23 थानों को मिला प्रथम स्थान

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के कम में आईजीआरएस सेल बलिया द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया गया एवं तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गई। जिसके फलस्वरूप माह जनवरी-2025 में पूरे प्रदेश में 115 में 115 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। इसके अलावा जिले के 23 थानों को भी रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।






प्राप्तांक के अनुसार शहर कोतवाली, गड़वार, दुबहड़, सुखपुरा, महिला थाना, चितबड़ागांव, नरही, फेफना, बैरिया, दोकटी, रेवती, हल्दीख, रसड़ा, भीमपुरा, उभांव, नगरा, सिकन्दरपुर, पकड़ी, खेजुरी, बांसड़ीह, बांसडीहरोड, सहतवार व मनियर प्रथम स्थान पर रहे। आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर आमजन द्वारा अपनी समस्या के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। जिसकी प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैकिंग का निर्धारण भी शासन स्तर से किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *