
1090, 112, 1076, 1098, 108 हेल्पलाइन नम्बर की SP ने दी जानकारी
शिवपुर दियर में चौचाल लगाकर एसपी ने किया संवाद
बलिया। शहर कोतवाली के ग्राम शिवपुर दीयर में रविवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसपी ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इसके दौरान चौपाल में उपस्थित लोगों की समस्याओँ को सुना और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए मातहतों को निर्देशित किया। एसपी ने चौपाल में उपस्थित लोगों से शराब तस्करी, गोकशी की रोकथाम के लिए पुलिस की सहयोग करने की अपील किया। इसके अलावा एसपी द्वारा साइबर अपराध से संबंधित समस्याओँ के बारे में जागरुक किया।

बताया कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात एसपी ने यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने व दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने व स्पीड में गाड़ी न चलाने व स्टंट न करने के बारे में निवेदन किया। इसके साथ ही शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 से सम्बन्धित की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ राकेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।