
अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी समेत सामान राख
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरिया गांव में शनिवार की देर रात महर्षि महादेव आश्रम की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से हजारों रूपया का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
बता दे कि अमरदेव उर्फ भवानी दास गांव के बाहर झोपड़ी लगाकर रहते हैं। भवानी दास इस समय कुंभ में स्नान के लिए गये हैं। देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी में रखा चौकी, बिस्तर, साइकिल, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।