
SP ने टीडी कालेज में की डिजिटल वारियर्स संग मीटिंग
सोशलमीडिया इन्फ्लुएंसर्स होंगे पुलिस के डिजिटल वारियर्स
बलिया। शनिवार को टीडी कालेज बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में कालेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। जिसमें एसपी ने साइबर, अफवाह, भ्रामक खबर तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए जागरूक किया।
एसपी ने कहाकि साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके अपना रहे है। आज प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। जनपद में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु (पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन) के माध्यम से पुलिस लाइन सभागार में इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों (डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, वीडियो कॉल, सिम स्वैपिंक, लोन फ्राड, ओटीपी/पिन फ्राड आदि ) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील किया कि वे डिजिटल वारियर्स के रूप में समाज के हित में जागरूकता के प्रचार प्रसार में पुलिस की सहायता करें तथा किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना के संबंध में ग्रुप के माध्यम से पुलिस को सूचित करें।