बडौदा यूपी बैंक सवरा रसड़ा में लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़

बडौदा यूपी बैंक सवरा रसड़ा में लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी

डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का किया निरीक्षण

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरा स्थित बडौदा यूपी बैंक में सोमवार की रात चोरों ने बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया और लॉकर का ताला तोड़कर 21 लाख 58 हजार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक व कैशियर को बैंक खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह हुई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उधर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई एवं जांच पड़ताल किया। डीआईजी आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच रहे है।







मिली जानकारी के अनुसार मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, रसड़ा चट्टी पर स्थापित है। जहां सोमवार की शाम बैंक अपनी नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला हुआ है। यह देख अवाक रह गए। इसके बाद दोनों बैंक के अंदर गए, जहां देखा कि लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया चोरों ने चुरा लिया है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार , पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत फोर्स मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि लॉकर बिना दो चाबी के नहीं खुल सकता है। एक चाबी बैंक मैनेजर और एक चाबी कैशियर के पास होती है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। इसमें आंतरिक नजर आ रहा है। इसके लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *