
बलिया: कार के पावर विंडो में गर्दन दबने से मासूम की मौत
कार चालू करते वक्त अचानक बंद हो गया पावर विंडो, हुआ हादसा

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां मंगलवार की सुबह उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव में दिल दहला देने वाला घटना प्रकाश में आया। सोमवार की शाम चंदाडीह ग्राम स्थित मंदिर पर न्यू कार का पूजन-अर्चन करने गए वाहन स्वामी के डेढ़ वर्षीय पुत्र रेयांश की पावर विंडो के शीशे में गर्दन दब जाने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी क्षेत्र के उभाव थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी रवि ठाकुर न्यू बलेनो कार का पूजन करने सपरिवार चंदाडीह स्थित मंदिर गए हुए थे। कार का आधा शीशा खुला हुआ था, जिसमें उनका भतीजा डेढ़ वर्षीय रेयांश पुत्र रोशन कार के शीशे पर गर्दन रखकर बाहर देख रहा था। जब पूजन अर्चन हो गया तो कार चालू करते वक्त पावर विंडो का शीशा अचानक बंद हो गया, जिससे मासूम का गर्दन शीशे में दब गया। शीशे में गर्दन दब जाने से मासूम अचेत हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीक के प्राथमिक उपचार के बाद मऊ ले गए, जहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मासूम इकलौता पुत्र था। बताया जा रहा है कि परिवार में 20 फरवरी को बेटी की शादी संपन्न हुई थी। जिसमें नई बलेनो कार खरीदी गई थी। जिसका पूजन अर्चन करने लोग मंदिर गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त हादसा हो गया।