सभासदों ने डीएम को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र, 26 को दी धरने की चेतावनी

Spread the love


सभासदों ने डीएम को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र, 26 को दी धरने की चेतावनी
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया के सभासदों ने नगर पालिका क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर बुधवार की दोपहर एक बजे जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। सभासदों ने कहा कि आए दिन हम लोगों को विभिन्न जन समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त होती हैं। जिन्हें हम अपने लेटर पैड पर नगर पालिका ईओ और अध्यक्ष को अवगत कराते हैं। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं किया जाता है। जनसमस्यायें जस की तस बनीं हुई है।





सभासदों ने पत्रक के माध्यम से डीएम को अवगत कराते हुए सस्वर मांग किया कि जल निकासी के लिए दो वर्षों से टूटी नालियों का मरम्मत कराया जाय।बोर्ड के माध्यम से पास 15 वां वित्त के प्रस्तावकों को शामिल किया जाय। सेनेटरी गलियों की सफाई कराई जाय। शहर में समुचित प्रकाश के लिए नया स्ट्रीट लाइट लगाया जाय। पुराने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाए। टूटे हुए सड़कों की मरम्मत एवं टूटे क्रासड्रेन को जनहित में तुरंत बनवाया जाए। ददरी मेला 2023-24 एवं 2024-25 सहित सभी मुद्दों के एक वर्ष के आए हुए का ब्यौरा बोर्ड को उपलब्ध कराया जाए। सभासदों ने उक्त सहित ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा। सभासदों ने कहा कि अगर तत्काल जनसमस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो 26 जनवरी को शहीद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर अमित कुमार दुबे, अशोक सिंह,दिलशाद अहमद, यशवंत सिंह, सुमित मिश्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *