बलिया: 1.40 करोड़ रुपए के हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

बलिया: 1.40 करोड़ रुपए के हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त है हत्या के आरोपी, जमानत पर चल रहे थे बाहर

बलिया। दुबहर पुलिस ने दो हेराइन तस्कर को ग्राम चकिया के बारी जनाड़ी बन्धे पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसकी कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया।





एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता अनिल सिंह पुत्र कामता सिंह निवासी ग्राम सोनवरसा थाना बैरिया व रिपुन्जय तिवारी पुत्र शुभनरायन तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर दुबे छपरा थाना बैरिया बताया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी हत्यारोपी है जो जमातन पर बाहर चल रहे थे।






एसपी ने कहाकि आरोपी अनिल सिंह ने जनपद शाहजहांपुर में हत्या के मामले में वर्ष 2011 में जेल में निरूद्ध था। वहीं इसकी मुलाकात हेरोइन तस्करी में निरूद्ध एक आरोपी निवासी रांची झारखंड से हुई। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसी के माध्यम से अनिल सिंह रांची झारखण्ड से हेरोइन तस्करी के अपराध में लिप्त हो गया। जबकि आरोपी रिपुन्जय तिवारी जो वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास का दोषी है, जो जमानत पर है। अभी यह जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है। जिसका समयावधि पूरी हो चुकी है। आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण दोनों एक दूसरे के सहयोगी है। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *