
ट्रैक्टर के चपेट में आने से बालक की मौत
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के गुमानी के डेरा निवासी एक बालक को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त भीम यादव 10 वर्ष पुत्र मोहन यादव के रूप में की गई। वहीं कुछ लोग घटना के पीछे पुरानी रंजिश बता रहे है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया। इस बाबत रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।