
कमरें में फंदे से युवक लटका मिला शव
बलिया। रविवार की रात सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरयिा गांव निवासी रोहित तिवारी(23) का शव घर के कमरे में रविवार की रात फंदे से लटकता मिला। पुलिस के अनुसार युवक मकान के प्रथम तल पर कमरे में था। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब रात में खाना खाने के लिए परिजन बुलाने गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आहट नहीं हुई तब लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था।




