
मकर संक्रान्ति स्नान के दृष्टिगत एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
बलिया। मकर संक्रान्ति स्नान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को शहर कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले श्रीराम घाट व माल्देपुर घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने घाट पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। वही घाटों पर मौजूद नाविकों से बातचीत कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिटी गौरव कुमार शर्मा व एसपी पीआरओ चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।