
बलिया नहर में उतराया मिला 40 वर्षीय युवक का शव
बलिया। शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर चट्टी के समीप तुर्तीपार नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर के पानी से निकलवाकर शव को शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर बाजार से गुजरने वाली तुर्तीपार नहर में आसपास के ग्रामीणों ने 40 वर्षीय युवक का शव उतराते हुए देखा। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर गड़वार थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया एवं ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव मौके पर पहुंच गए। शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाया। वही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। पुलिस ने काफी देर तक शव को शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।