
गलन व शीतलहर से पूरे दिन मानव से लेकर पशु-पक्षी सब बेहाल
ठंड व घने कोहरे के कारण लाइट जलाकर रेंगते रहे वाहन
कामकाज वाले लोग ही सड़कों पर आए नजर
बलिया। ठंड व घने कोहरे का कहर रविवार को भी जारी रहा। जिससे पशु-पक्षी से लेकर आमजन तक का जनजीवन प्रभावित रहा। आलम यह रहा कि लोग अपने- अपने घरों में दुबके रहे। इतनी ठंड व कोहरा पड़ने के बाद भी तहसील, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के तरफ से अलाव जलाने का अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इस दौरान सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग एवं छोटे-मोटे बच्चों को होती नजर आई।
शनिवार की देर शाम से ही कोहरा का प्रकोप जारी हो गया, जो रविवार की शाम तक जारी रहा। पूरे दिन भगवान भास्कर ने दर्शन नहीं दिया। शीतलहर व कोहरे का आलम यह रहा कि पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे या फिर आग के पास हाथ-पांव सेकते नजर आए। वहीं छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग घर में रजाई में बैठे रहे। उधर, पशु- पक्षी भी ठंड व कोहरे के कारण एक-दूसरे से चिपके रहे या फिर परेशान नजर आए। कोहरे का आलम यह रहा कि दो व चार पहिया लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। यहां तक कि ट्रेन भी लाइट जलाकर चलने को मजबूर रही। इस दौरान केवल कामकाज वाले लोग ही सड़कों पर नजर आए। जबकि स्कूल बंद होने के कारण बच्चे भी घर में दुबके रहे। दोपहर दो बजे के बाद कोहरा का प्रकोप कम रहा, लेकिन भगवान भास्कर ने दर्शन नहीं दिया। जिससे पूरे दिन ठंड व गलन जारी रही।















